जोशीमठ(चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ महाविद्यालय शनिवार से 12 दिवासीय देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चरण सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वरोजगार से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के अवसर लगातार कम होटे जा रहे हैं, ऐसे में स्वरोजगार ही एक विकल्प है।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम के संयोजक नंदन सिंह रावत ने कहा कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वरोजगार आपको समाज में आर्थिक, सामाजिक रूप से स्थापित करता है। इस मौके पर डॉ. नवीन पन्त, जयदीप किशोर, डॉ. जीके सेमवाल, डॉ. एसएस राणा, डॉ. किशोरी लाल, नितिन सेमवाल, राकेश चन्द्र मैठाणी, कला चौहान, अनुज नम्बूदरी आदि मौजूद थे।