स्थित शंकराचार्य मठ में प्रथम स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन अनेक संतों सामाजिक क्षेत्रों की अनेक विभूतियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शंकराचार्य मठ मे प्रज्वलित करके की गई जो निरंतर प्रकाश रहेगी। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा, अध्यात्म, समाज सेवा, आयुर्वेद, चिकित्सा, पत्रकारिता एवं शिक्षा जगत से जुड़ी सामाजिक सेवा के लिए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, शिखर पालीवाल, पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, सत्यनारायण शर्मा आदि अनेक लोग सम्मानित किये गये। इस मौके पर अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि ज्योतिष पीठ पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देशभर में पूरे 2 साल तक स्वर्ण ज्योति महा महोत्सवका आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत कुंभ नगरी हरिद्वार से की गई है।इस दौरान देश के 50 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान जो अखाड़े धार्मिक संस्थाएं स्वयंसेवी संस्थाएं हरिद्वार आती है उनसे मेला प्रशासन एक संदेश अवश्य लिखवाए और उन संदेशों को प्रशासन मेले के दौरान पत्रिका के रूप में प्रकाशित करें जिससे देशभर में कुंभ पर्व का सही संदेश लोगों तक पहुंचे। कार्यक्रम में मेला अधिकारी दीपक रावत ने भी विचार प्रकट करते हुए कहा कि कुंभ मेले को संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संत महापुरुषों के आशीर्वाद से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। कार्यक्रम में जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं अनेक लोगों ने जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य जी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *