कोटद्वार : पौड़ी जनपद में स्थानांतरण के बाद तीन तहसीलदार मिले चुके हैं। जिसके बाद डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने नवनियुक्त तहसीलदारो को प्रभार सौंपा। जिसमे साक्षी उपाध्याय को कोटद्वार तहसील के तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा उन्हें तहसील यमकेश्वर, रिखणीखाल, धुमाकोट, लेंसडौन व जाखणीखाल के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वही धीरज सिंह राणा को तहसील श्रीनगर और दीवान जाति से अंजाम सिंह को तहसील पौड़ी के तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीवान सिंह को चौबट्टाखाल, सतपुली व चाकीसैंण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।