शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने मौसम में बढ़ रही ठंड को देखते हुए क्षेत्र में गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए तथा पूरे नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई ताकि क्षेत्र में रह रहे लोगों को ठंड से राहत मिल सके । सर्दी के मौसम में रात के समय कोहरे धुंध के साथ बढ़ रही ठंड को देखते हुए चेयरमैन राजीव शर्मा ने खुले आसमान के नीचे बसर करने वाले गरीब असहाय लोगों के लिए कस्बे की गलियों और मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी
ने कहा कि चेयरमैन राजीव शर्मा जी के सहयोग से अलाव एवं कंबल वितरण की व्यवस्था निरंतर भी आगे जारी रहेगी और क्षेत्र में रह रहे गरीब व असहाय लोगों की मदद निरंतर होती रहेगी। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा डिंपी, धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ,कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक ,सभासद पंकज चौहान, शशि भूषण पांडे, अमित भट्ट, अरुण पंडित ,नवीन भट्ट, अंशुल शर्मा ,देवेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे