ठाकुर सज्जन सिंह के नाम से जाने जाने वाले स्टार टीवी पर काम करने वाले कलाकार अनुपम श्याम का निधन हो गया है
वह किडनी रोग से ग्रसित हो रखे थे आमतौर पर वह खलनायक की भूमिका निभाते थे स्टार टीवी पर उनके कई नाटक आते थे जिनमें प्रतिज्ञा, मन की आवाज मशहूर सीरियल थे इसके अलावा उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया था जिसमें मशहूर फिल्म बैंडिट क्वीन, लज्जा, नायक, दुबई रिटर्न आदि फिल्मों में काम किया था 63 वर्ष की आयु में कई अंग फेल होने के कारण इनका निधन हो गया है