हरिद्वार। टोक्यों में आयोजित ओलंपिक खेल में भारतीय महिला हाॅकी टीम की सदस्य सुश्री वन्दना कटारिया का उनके गृह जनपद हरिद्वार स्थित रोशनाबाद स्टेडियम पहुंचने पर मा0 विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौर, मा0 विधायक रानीपुर श्री आदेश चैहान, मा0 विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी हरिद्वार श्री सैन्थिल अबुदई कृष्णराज एस0 ने पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा शाॅल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया ।


सुश्री वन्दना कटारिया के स्टेडियम परिसर पहुंचने पर पुष्प वर्षा की गयी तथा भारत माता की जय, देश की बेटी जिन्दाबाद, वन्दना कटारिया जिन्दाबाद के नारों से स्टेडियम परिसर गूंज उठा तथा चक दे इंडिया की धुन पर खेल प्रेमी व खिलाड़ी झूम रहे थे।
इस अवसर पर सुश्री वन्दना कटारिया को मा0 विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौर, मा0 विधायक रानीपुर श्री आदेश चैहान, मा0 विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल ने उन्हें बधाई दी तथा टोक्यो ओलम्पिक के सफर में हुये उनके अनुभवों के बारे में उनसे चर्चा की।
इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आज मेरे लिये यह गौरव का विषय है। मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने कहा कि वन्दना ने देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सुश्री वन्दना कटारिया को अन्तर्राष्ट्रीय महिला हाॅकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्राण्ड एम्बैसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सुश्री वन्दना कटारिया को जिस तरह की भी मदद की आवश्यकता होगी, पूरी मदद करेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस0 ने कहा कि मुझे आज हमारे देश की बेटी वन्दना का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। वन्दना ने देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में इनके खेल को देखकर अन्य युवक/युवतियां भी प्ररेणा लेकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर बोलते हुये सुश्री वन्दना कटारिया ने कहा कि गृह जनपद आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मेरा जो स्वागत हुआ, उसके लिये मैं सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं। भविष्य की योजना के बारे में उन्होंने बताया कि आगामी समय में काॅमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स तथा वल्र्ड कप के लिये भी हमारी तैयारी प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां से बहुत से खिलाड़ी निकलें। यह हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि हमारे खेल ने पूरे देश का दिल जीता है तथा आज पूरे भारत में हाॅकी-हाॅकी की गूंज सुनाई दे रही है।
सुश्री वन्दना कटारिया की माताजी श्रीमती सौरण ने इस मौके पर कहा कि हमारी बिटिया डेढ़ साल के बाद घर आ रही है। मुझे काफी खुशी हो रही है।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सुनील डोभाल, सहायक क्रीड़ाधिकारी श्री वरूण बेलवाल एवं श्री प्रदीप, सहायक प्रशिक्षक सुश्री शिखा बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सनोवर सिंह, कोषाध्यक्ष महेश जोशी, सचिव इन्दमोहन बड़थ्वाल, सचिव जिला हाॅकी ए0 खान, क्षेत्र समिति अध्यक्ष श्री योगेश चैहान, भाई-चन्द्रशेखर, लाखन, पंकज एवं सौरभ, जीजाजी मास्टर सत्यपाल सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, खेल प्रेमी आदि उपस्थित थे।
……………………………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *