हरिद्वार में स्थित ज्वालापुर स्टेशन राजनगर कॉलोनी के साथ ही BHELकी भूमि है जिस पर अवैध कब्जे हो रखे हैं तीन चार वर्ष पूर्व बीच बीएचएल ने अपनी भूमि खाली कराने के लिए पत्थर की दीवार करवाई थी उसके बाद जेसीबी के द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद से बसी लेबर कॉलोनी को ध्वस्त किया गया था जितने भी इस लेबर कॉलोनी में जनसमूह रह रहे थे वह इधर उधर चले गए अब दोबारा से इस बीएचएल की भूमि पर कब्जे होने लग गए हैं और पता नहीं कहां-कहां से आकर लोग बस गए हैं जो कि यहां पर अवैध धंधे कर रहे हैं सुबह 5:00 बजते ही रिक्शे वाले मजदूर भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्ति शराब पीने के लिए यहां आ जाते हैं
लेबर कॉलोनी में अधिकतर लोग शराब और सट्टे का काम कर रहे हैं और साथ यहां के लोगों ने सूअर पालन और सूअर का मांस बेचने का धंधा किया हुआ है सुबह 5:00 बजते ही यह लोग सूअर काटते हैं जिसकी चिखो की की आवाज दूर-दूर तक जाती है सारा दिन राजनगर कॉलोनी से सटी लेबर कॉलोनी में शराब पीने सट्टा लगाने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है और वही लेबर कॉलोनी में शराब पीकर आते हैं और आते आते राजनगर कॉलोनी की गलियों में शराबअत्याधिक मात्रा में पीने के कारण गिर जाते हैं और
पांच- छह घंटे राजनगर कॉलोनी की गलियों में बेहोश होकर सड़कों या नालियों के किनारे गिरे रहते हैं इसमें ना तो पुलिस ही कोई कार्रवाई कर रही हो ना ही आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है और ना ही बीएचएल प्रशासन की नींद टूट रही है