कोटद्वार । गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू करते हुए बदरीनाथ व केदारनाथ के लिए बसों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वाहन स्वामियों से आवेदन मांगने शुरू कर दिये हैं। ऑनलाइन बुकिंग होने से यात्रियों और वाहन चालकों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
गुरुवार को जीएमओयू कंपनी मुख्यालय में आयोजित संचालक मंडल की बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। तय किया गया कि बसों को किस तरह से यात्रा में शामिल किया जाएगा, जिससे स्थानीय यात्रियों के लिए भी बस की किल्लत न हो। यह भी तय किया गया कि बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा के लिए यदि बाहरी प्रदेश के यात्री जीएमओयू की बसें आनलाइन बुक करवाना चाहते हैं तो कंपनी उन्हें यह सुविधा भी देगी। इसके लिए इच्छुक ऐसे वाहन स्वामियों से आवेदन मांगे गए हैं, जो बसों को आनलाइन बुकिंग पर भेजना चाहते हैं। चार धाम यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कंपनी की ओर से रेड बस एप से भी अनुबंध किया गया है, ताकि बाहरी राज्यों में बैठे यात्री रेड बस एप के जरिए घर बैठे बस में अपनी सीट बुक करा सकते हैं ।
इस अवसर पर कंपनी अध्यक्ष भाष्करानंद भारद्वाज, महाप्रबंधक विजयपाल सिंह, संचालक अर्जुन सिंह रावत, बलराज सिंह रावत, गजे सिंह रौथाण, यशवंत नेगी, गणेश जुयाल, विपिन चंद्र, नरेंद्र नेगी, पर्यटन अधिकारी अनिल बर्गली व यातायात प्रबंधक दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *