नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर उनके विचारों के प्रचार-प्रसार व जागरूकता हेतु एक भाषण प्रतियोगिता के सम्बन्ध में।’’हरिद्वार। निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तराखण्ड देहरादून के द्वारा निर्देश दिये गये है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर उनके विचारों के प्रचार-प्रसार व जागरूकता हेतु एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उक्त भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘युवाओं के प्रेरणास्रोत-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस’’ निर्धारित किया गया है। उक्त भाषण प्रतियोगिता में जनपद के स्थायी निवासी, जिनकी आयु 16 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हो, द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता के मुख्य बिन्दु निम्नानुसार है:- निर्धारित विषय पर युवाओं द्वारा अधिकतम 04 मिनट का वीडियों (अधिकतम 25 एम0बी0) स्वविवरण सहित बनाकर ई-मेल आई0डी0-uttarakhandyouthwelfare@gmail.com या व्हाट्सअप नम्बर-8191896512 पर दिनांक 17 जनवरी, 2021 की सांय 05ः00 बजे तक अपलोड करना होगा। दिनंाक 17 जनवरी, 2021 की सांय 05ः00 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाली प्रविष्ठियां स्वतः ही निरस्त समझी जायेगी।  प्राप्त प्रविष्ठियों का निर्धारित चयन समिति द्वारा परीक्षण किया जायेगा, जिनमें से 25 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों की एक भाषण प्रतियोगिता दिनंाक 20 जनवरी, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से जूम या अन्य किसी वर्चुअल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से आहूत की जायेगी, जिसका लिंक सम्बन्धित प्रतिभागियों को उनके ई-मेल/व्हाट्सअप नम्बर पर दिनंाक 19.01.2021 तक प्रेषित कर दिया जायेगा।  तीन विजेता प्रतिभागियों को दिनंाक 23 जनवरी, 2021 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नगद पुरस्कार (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः रू0 25,000, रू0 15000 एवं रू0 10,000) एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी श्री वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा प्रदान की गयी।………………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *