प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत शिवालिकनगर नगर पालिका के द्वारा जिन लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है ऐसे लाभार्थियों की डिजिटल कार्यशाला का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में किया गया।
अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में प्रभावित रेडी, ठेले वाले छोटे व्यापारी को पुनः उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने यह महत्वकांक्षी योजना लागू की थी। जिसका सभी छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिला।उन्होंने कहा नगर पालिका शिवालिकनगर इस कार्य में अग्रणी रही है राजीव शर्मा ने कहा कि इस डिजिटल युग में आम आदमी छोटे व्यवसायी एवं ऐसे सभी लोग जिनकी पहुंच बैंकों तक नहीं थी उन सबके लिए बैंकों के द्वार सभी के लिए खोल दिए हैं। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू की गई क्रांतिकारी नीतियों के तहत चाहे वह मुद्रा लोन रहा हो, जनधन खाते अथवा स्वनिधि योजना बैंकों के माध्यम से नगरपालिका के तत्वधान में हर वंचित व्यक्ति को राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना में बैंक ब्याज के ऊपर भारी छूट सरकार द्वारा दी गई है। साथ ही समय पर किस्त जमा करने पर अगले चक्कर में लाभ राशि बढ़ सकती है उन्होंने कहा डिजिटल लेनदेन व योजना का लाभ उठाने पर छोटे व्यापारियों को 1200रू साल भर का कैश बैक सरकार दे रही है। कर ढांचे में परिवर्तन कर जीएसटी एवं अन्य कर प्रणाली लागू करने पर कर चोरी रोकने से जो राजस्व का लाभ सरकार को हुआ है उसका प्रधानमंत्री मोदी जी ने रक्षा क्षेत्र ,देश के विकास एवं गरीब लोगों के आर्थिक सुदरीकरण के लिए किया है। उन्होंने कहा भविष्य डिजिटल लेनदेन का ही है इसलिए अपने और देश के विकास में सहयोग करने के लिए बैंक एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करें और उन्हें अपनाएं।कार्यशाला में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी बलविंदर कुमार , स्टेट बैंक से प्रणव पंडित, पीएनबी बैंक से योगेश कुमार, उत्कर्ष बैंक से अजय कुमार, नगर पालिका स्टाफ व लाभार्थी मौजूद रहे।