कोटद्वार । डॉक्टर पीतांबर दत्त बडथ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एंटी ड्रग क्लब और क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो नशा चरित्र को नुकसान पहुंचा सकता है उससे समाज का भला कैसे होगा, जब हम खुद ही उसमें डूबे हुए हैं तो दूसरों को कैसे सुधरने के लिए कह सकते हैं इसलिए पहले स्वयं को सुधारे, और जब खुद पर नियंत्रण हो जायेगा तो निश्चित रूप से समाज में क्रांति होगी जो हमे इस विषाद से बचा लेगी। वाणिज्य विभाग समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने छात्रों के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि नशा करने वाला दूसरे को सहायक के तौर पर नशे के लिए जरूर कहता है, हमे इसी से बचना है। यहीं पर हमे अपने मित्र और शत्रु में फर्क देखना है।
क्रीड़ा विभाग से डॉ हीरा सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आपने देखा होगा की एनर्जी बढ़ाने के लिए खिलाड़ी जिन दवाईयों का प्रयोग करते हैं वो भी एक भयानक नशा है और खिलाड़ी अपना वास्तविक खेल स्वयं खत्म कर देता है। इसी क्रम में डॉ संदीप किमोठी ने बताया कि नशा एक धीमा जहर है शुरू में अच्छा लगता है लेकिन जल्दी ही शारीरिक विनाश होना तय हो जाता है। छात्रों की ओर से गौरव ने बताया कि खिलाड़ी की असली खेल भावना यही है कि वो किसी भी नशे का आदि न बने। अंत में नोडल अधिकारी डॉ जुनीश कुमार ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।