शुक्रवार देर रात देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर आगे तोता घाटी समीप हाईवे पर बारिश की वजह से भू सलखन हो गया जिसमें यातायात बंधित हो गया सुबह होने तक हाईवे पर करीब 3-4 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई
मलबा हटाने के लिए जेसीबी द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे तक यातायात खुल पाया थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि तोता घाटी में हाईवे बंद होने की सूचना मिलते ही श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों को देवप्रयाग से गाजा रूट तथा मलेथा से टिहरी नरेंद्र नगर रोड पर यातायात डायवर्ट किया गया था लगभग शुक्रवार 11:00 बजे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे तोता घाटी में भू सलखन से अवरुद्ध हो गया था कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे बहाल किया गया इस प्रकार लगभग तोता घाटी में 10 घंटे हाईवे बंद रहा हाईवे बंद होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं हो पाई जरूरी सामानों की आपूर्ति चोपता ओली जाने वाले सैलानियों के लिए भी शुक्रवार का दिन मुश्किल से भरा रहा