डीआईजी अशोक कुमार ने बताया है कि जोशीमठ तपोवन आपदा में आज रविवार जो तीव्र गति से पानी का वेग आ रहा था वह आते-आते अब श्रीनगर डैम मैं आकर स्टेबल हो गया है इसलिए अब हरिद्वार मुनी की रेती व्यासी देवप्रयाग आदि को कोई खतरा नहीं है ज्यादा जानकारी के लिए डीआईजी अशोक कुमार का यह वीडियो देखिए