कोटद्वार । श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक नीरज रावत ने बताया कि सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून में आयोजित की गई । बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 29 अक्टूबर 2023 तक देहरादून में किया गया । बॉक्सिंग चैंपियन में श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने प्रतिभा किया । वंश खाती 38 से 42 किलोग्राम, आरोहन 42 से 46 किलोग्राम, लकी 46 से 52 किलोग्राम में प्रतिभाग किया । जिसमें आरोहन ने रजत पदक हासिल किया । बॉक्सिंग हॉस्टल कोच श्याम सिंह डांगी, श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल के मैनेजर विपिन डोभाल, स्कूल की प्रधानाचार्य ममता बुडकोटी तथा वाइस प्रिंसिपल समीन पुरोहित और शारीरिक शिक्षक नीरज रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी संदीप कुमार डुकलान, हॉकी कोच महेश्वर नेगी, क्रिकेट कोच सुधीर नेगी, वॉलीबाल कोच विक्रम सिंह, एथलेटिक कोच मान सिंह थापा ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ।