मंगलौर : चुनाव की तैयारियों के बीच सख्त चैकिंग का दिखा असर, SST टीम नहर पुल थाना मंगलौर द्वारा जप्त की गई 01 लाख 77 हजार रुपए की धनराशि। 16 अप्रैल 2024 को एसएसटी प्रभारी डॉ.  राहुल कौशिक  मय अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठी , होमगार्ड 2531 अमरपाल, मय विडियो ग्राफर नितिन  के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 एसएसटी बी0 1, चैक पोस्ट नहरपुल मंगलौर, हरिद्वार में वाहनो की चैकिंग में मामूर होकर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो दौराने चैकिंग नहर पटरी पर मौहम्मदपुर झाल की तरफ से आ रहे वाहन कार बीएमड्बल्यू न0 HR 26 BL 4944 को वास्ते चैकिंग हेतु रोका गया। तथा वाहन चालक से नाम पता पूछा गया तो उक्त वाहन चालक ने अपना नाम दीपक पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम ब्रह्मपुर जट्ट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र करीब 34 वर्ष  बताया। वाहन चालक दीपक के अलावा वाहन में एक महिला व बबलू कुमार  व बिट्टू सिंह  भी  बैठे थे। वाहन को मौके पर चैक किया गया तो उक्त वाहन की डैस्कबोर्ड में कुछ नगद धनराशि कैश के रुप मे बरामद हुई। जिसमे बरामद धनराशी की गिनती की गयी तो 100 रूपये के 186 नोट व 500 रूपये के 317 नोट है। जो कुल धनराशी 1,77,100/- रुपये (एक लाख सतत्तर हजार सौ रुपये) मात्र है।
जिनके संबंध में  टीम प्रभारी डॉ. राहुल कौशिक व अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह  द्वारा  वाहन चालक दीपक से पूछा तो बताया कि यह रुपये मेरे है । पूछताछ कर उक्त बरामद धनराशी की डिटेल के सम्बन्ध में कागज मांगे गये तो उक्त व्यक्ति दीपक बरामद धनराशि 1,77,100/-रूपये के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दे पाया। मौके से चालक दीपक को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों से भली-भांति अवगत कराते हुए चालक दीपक से बरामद कुल धनराशी रूपये 1,77,100/- को  कब्जे पुलिस लेकर  कोतवाली मंगलौर में जमा कर दिया गया है।
उक्त टीम द्वारा नहर पुल मंगलौर पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग सघनता ,दृढ़ता, शालीनता, कर्मठता से की जा रही है जिसके फल स्वरुप उक्त टीम द्वारा अभी तक दिनांक 29 मार्च 2024 को 1,84,000 रूपए, दिनांक 30 मार्च 2024 को 70,000 रुपए एवं दिनांक 16.4.2024 को 1,77,000 की धनराशी, कुल धनराशि  4,31,100 (चार लाख इकत्तीश हजार सो रुपया मात्र) जब्त की कार्रवाई की गई है। अभी भी सघन चेकिंग जारी है। उक्त टीम द्वारा की जा रही सघन चेकिंग कार्रवाई से खुश होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर अमरचंद शर्मा द्वारा टीम के कार्य की सराहना की गई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *