सतपुली। श्रीशंकर सिंह गुसाईं राजकीय जूनियर हाईस्कूल चमनाऊ सैण्डल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्स्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में 12 मेधावियों को सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सुरेंद्र सिंह गुसाई, योगेम्बर सिंह गुसाई ने स्कूल के संस्थापक शंकर सिंह गुसाई के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। उन्होंने चौबट्टाखाल व पोखड़ा ब्लॉक से चयनित मेधावी 12 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। इस दौरान चौबट्टाखाल व पोखड़ा ब्लॉक से चयनित 12 छात्र-छत्राओं को श्री शंकर सिंह गुसाई विज्ञान एवं शाकम्बरी देवी कला छात्रवृत्ति दी गई। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में अरमान सिंह, परवीन सिंह, ज्योत्सना रावत, सुमित सिंह, आयुष कुमार, अंशिका, प्रिया, सोनाक्षी, संजीव रावत, मानसी, रिया ईस्टवाल, प्रवेश कुमार रहे। इस अवसर पर सुरेश कुमार, जगत सिंह रावत, उत्तम सिंह, प्रेम सिंह रावत, उर्मिला देवी, कौशल्या राना, खुसबू रावत समेत अभिभावक मौजूद रहे। संचालन गिरीश सुंदरियाल ने किया।