आज प्रेम नगर आश्रम में हरिद्वार केमिस्ट एशोसिएशन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एशोसिएशन के तत्वावधान में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ब्लड डोनेट शिविर आयोजित किया गया।जिसमें महिलाओं व युवा वर्ग ने रक्त दान किया।इस शिविर में कुल 71यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।इस अवसर पर सृष्टि चक्र के सम्पादक व उत्तराखंड श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने भी एक यूनिट ब्लड डोनेट किया।उन्होंने महिलाओं व युवा पीढ़ी से अपील की कि वह रक्तदान करने के लिए एक जागरूक अभियान चलाये।क्योंकि हरिद्वार में इस बार महाकुंभ चल रहा है और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन भी हो रहा है। शिविर में मुख्य रूप से अजय गर्ग, अनिल अरोड़ा, अमित गर्ग, मनीष लखानी, अनिल झाम, दिनेश लखेड़ा, सतेंद्र सिंह, राजीव पराशर, सहित एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरो की टीम शामिल रही।