हरिद्वार। 8 अप्रैल (सूचना) ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज की प्रवेश मंगल शोभायात्रा गुरूवार को निकाली गई।
मेलाधिकारी दीपक रावत
पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने शिवमूर्ति तिराहे पर शोभायात्रा का स्वागत किया।
उन्होंने साधु-संतों को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शोभायात्रा शंकराचार्य मठ कनखल से प्रारंभ होकर सिंहद्वार, शंकर आश्रम
चंद्राचार्य चैक, परशुराम चैराहा, मालवीय चैराहा, देवपुरा, निरंजनी-तुलसी चैक
होते हुए शिवमूर्ति पहुंची। जहां मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल आदि ने ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज, मठ-मंदिर सलाहाकार समिति के अध्यक्ष सुबुद्धानंद ब्रह्चारी जी, ब्रह्चारी रामानंद जी, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी, स्वामी साधनानंद ब्रह्चारी जी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी कल्याणदेव जी, ब्रह्चारी श्रवणानंद जी, स्वामी नारायणानंद, सतपाल ब्रह्चारी जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान परशुराम अखाड़े के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
………………………………………….