कुंभ के शाही स्नान से पूर्व ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं
बताते चलें कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महन्त नरेंद्र गिरी महाराज का 2 दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते उन्हें कनखल, हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उप इलाज चल रहा था। इस दौरान जब उनका कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया तो आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कुंभ मेले के लिए सबसे महत्वपूर्ण संस्था है। हरिद्वार महाकुंभ की तैयारी भी अखाड़ा परिषद से जुड़े साधु संतों द्वारा एक ही जा रही थी लेकिन कुंभ के शाही स्नान से एक दिन पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज को कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए।