7 करोड़ की लागत से बने मीडिया सेंटर में मीडिया वालों के लिए हरिद्वार हरिद्वार में कुंभ के स्नान की कवरेज करने के लिए मीडिया वालों को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा मीडिया पास जारी किए गए वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा भी मीडिया पास जारी किए जा रहे हैं जिसमें भ्रम की स्थिति फैल गई इस तरह 2 तरह के पास बनाने में पत्रकारों में आक्रोश की स्थिति हो गई है जिसमें कहा जा रहा है कि सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए मीडिया पास के द्वारा हरिद्वार हर की पौड़ी पर कवरेज नहीं कर सकते वही नेशनल मीडिया व स्थानीय मीडिया का हवाला देकर पुलिस द्वारा मीडिया पास जारी किए जा रहे हैं यदि ऐसा ही होना था तो मीडिया सेंटर बनाने की क्या जरूरत थी पुलिस विभाग द्वारा ही मीडिया पास जारी कर देने चाहिए थे क्या जरूरत थी इतना खर्चा करने की जब कोई मीडिया वाले ही हरिद्वार हर की पौड़ी जाकर कवरेज ना कर सके इस तरह इस तरीके का छलावा करके पत्रकारों के साथ उत्पीड़न करने की मंशा बना बैठा पुलिस विभाग जो अपने चहेतों को पुलिस प्रेस पास बना कर दे रहा है यदि स्थानीय पत्रकार इस प्रेस की मांग करते हैं तो कहा जाता है कि यह नेशनल मीडिया है इनका मुकाबला आप कैसे अपने आप से कर सकते हो