हरिद्वार जनपद में आज 657 व्यक्तियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है I वर्तमान में जनपद के विभिन्न डी. सी. एच चिकित्सालयों में 45 व्यक्ति भर्ती है जनपद के विभिन्न डी. सी. एच. सी चिकित्सालयों में 117 व्यक्ति भर्ती हैं तथा जनपद में 501 व्यक्ति होम आइसोलेट में है आज जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 964 है जनपद में अब तक कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 17694रही है तथा वर्तमान में 5 एक्टिव कंटेंटमेंट जॉन है