हरिद्वार। माननीय शहरी विकास मंत्री श्री बंशीधर भगत आज हरिद्वार स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त श्री जयभारत तथा स्वास्थ्य अधिकारी कुम्भ मेला श्री सेंगर से स्वास्थ्य और शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दो मुख्य शााही स्नानों के बाद श्रद्धालुओं और फोर्स की संख्या कम हो गयी है जिन स्थानों और छावनियों से लोग वापस जा रहे हैं उन स्थानों पर सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग और स्प्रे आदि नियमित किया जाये, जिससे आने वाले सीजन में मक्खी मच्छर के प्रकोप से स्थानीय जनता को परेशानी न हो।
उनसे भेंट करने के लिए उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास कराने व बैंक से लोन लेने में आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। जिस पर श्री भगत ने विभागीय अधिकारियों से प्राधिकरण की स्थापना और वास्तविक स्थिति से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा 2016 के बाद अस्तित्व में आये प्राधिकरणों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था, किन्तु हरिद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा वर्ष 2012 में प्राधिकरण के स्थापित हो जाने की जानकारी दी गयी जिससे इस जनपद के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सचिव शहरी विभाग से इस पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकाला जायेगा। उन्होंने शीघ्र ही आगामी कैबिनेट में सरकारी राशन कोटा में प्रति परिवार मात्रा वृृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए प्रस्तुत किये जाने की बात भी कही इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया उनके साथ हल्द्वानी के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला मौजूद रहे।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री श्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नरेश शर्मा, जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी श्री लव शर्मा, जिला मंत्री अनमिका शर्मा, विकास पाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।