प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार शाम अधिकारियों के साथ आपात बैठक करी। एक दिन पूर्व शनिवार को कफर््यू के आदेश के बाद अब प्रदेश सरकार ने सख्ती और बढ़ा दी है। अब प्रदेश के अन्दर होने वाले विवाह समारोह में 200 नहीं केवल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। साथ ही कोरोना से बचाव के नियमों को तोड़ने और मास्क ना पहनने पर जुर्माने की राशि भी 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये कर दी गई है
वहीं, सीएम ने कहा कि कोविड 19 के उपचार से संबंधित दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की टेस्ट , ट्रैक और ट्रीट ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को होम आइसोलेशन में कोविड किट तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को 24 घंटे कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों की व्यवस्था पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए।