हरिद्वार। देश के साथ साथ उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब उत्तराखण्ड शासन की ओर से प्रदेश के सभी कार्यालयों को तीन दिन के लिए बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित ऑफिस ही खुले रहेंगे
उत्तराखंड शासन के सचिव पंकज पांडेय की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालयों को छोड़कर प्रदेश के सभी कार्यालय 23, 24, 25 अप्रैल को बंद रखे जाएंगे। इन तीन दिवसों में सभी कार्यालयों को भीतर तथा आसपास सैनिटाइजेशन करने की कार्रवाई संपन्न कराने के आदेश सचिव पंकज पांडेय द्वारा दिए गए हैं।