कोरोना काल में नगर पालिका शिवालिक नगर सफाई व्यवस्था व सैनिटाइजर के लिए काफी गंभीर है क्षेत्र में आए दिन सैनिटाइजर व सफाई का कार्य करवाया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर गठित टीम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रही है कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी टीम द्वारा किया जा रहा है। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी व व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने बताया कि नवोदय नगर, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, शिवालिक नगर, रामधाम, पुलिस लाइन, सरकारी आवास कॉलोनी रोशनाबाद आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का कार्य करवाया गया। इसके साथ ही जीस भी वार्ड में कोरोना केस की सूचना मिलती है टीम द्वारा तत्काल ही नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का कार्य करवाया जारा है। क्षेत्र में टीम द्वारा लगातार स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रत्येक वार्ड में नाले व नालियों की सफाई का कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष राजीव शर्मा क्षेत्र की सुरक्षा व विकास के लिए कटिबद्ध हैं और लगातार उनके निर्देश पर क्षेत्र में कार्य करवाए जा रहे हैं। टीम द्वारा लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं सभासद रीना तोमर ने कहा कि अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में हमारी टीम का प्रयास है कि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की भी समस्या ना हो।
और सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले मास्क अवश्य पहने। और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टीम को अवश्य सूचना करें। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, सभासद रीना तोमर, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा, गौरव गुजर, चैयरमेन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, अरूण पंडित, राजेश बालियान व नगरपालिका टीम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रही है।