आज उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के 7749 केस आए हैं और लगभग उतने ही केस 7005 रिकवर हुए हैं जिसमें आज भी सर्वाधिक देहरादून में 2352 केस आए हैं दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर में 924 केस आए हैं और तीसरे नंबर पर हरिद्वार में 913 केस आए हैं और बागेश्वर में सबसे कम157 केस आए हैं इसी क्रम में अल्मोड़ा में 305, चमोली में 203, चंपावत में 200, नैनीताल में 886 पौड़ी गढ़वाल में 427 और पिथौरागढ़ में 173 रुद्रप्रयाग में 232 टिहरी गढ़वाल में 385, और उत्तरकाशी में 385 केस आए हैं