आज उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के 3626 मामले आए हैं जिसमें देहरादून में 699 हरिद्वार में 535 नैनीताल में 555 केस आए हैं अल्मोड़ा में 187 बागेश्वर में 215 चमोली में 238 चंपावत में 48 पौड़ी गढ़वाल में 177 पिथौरागढ़ में 178और रुद्रप्रयाग में 193 टिहरी गढ़वाल में 129 उधम सिंह नगर में 383 और उत्तरकाशी में 89 केस आए हैं जिसमें ठीक होने वाले लोग 8731 है
जिसमें आज भी सबसे अधिक केस देहरादून में 699और सबसे कम केस चंपावत में 48 आए हैं