उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के 2071 पॉजिटिव मरीज पाए गए पिछले 24 घंटे में 95 लोगों की मृत्यु हुई धीरे धीरे करो ना मरीजों की कमी होती जा रही है
पर मृत्यु दर में अभी तक गिरावट नहीं आ रही है यह एक चिंता का विषय है आज देहरादून में 423 हरिद्वार में 264 और उधम सिंह नगर में 355 नैनीताल में 223 उत्तरकाशी में 85 पिथौरागढ़ में 64 पौड़ी गढ़वाल में 164 टिहरी गढ़वाल में 48 अल्मोड़ा में 82 बागेश्वर में 32 चमोली में 175 रुद्रप्रयाग में 114 और चंपावत में 42 केस आए हैं ठीक होकर घर जाने वाले 7051 है