सिडकुल स्थित ‘सुएज वॉटर टेक्नॉलजी’ ने जिलाधिकारी को प्रदान किए ऑक्सिजन सिलिंडर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर गन
सिडकुल स्थित फ़्रांस की कंपनी ‘सुएज वॉटर टेक्नॉलजी’ ने आज आर०एम० सिडकुल श्री गणपती सिंह रावत जी की उपस्थिती मे जिलाधिकारी महोदय श्री सी o रविशंकर जी को मेडिकल ऑक्सिजन सिलिंडर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर गन ,मास्क , सेनीटाइजर व फ़ेस शील्ड सी०एस०आर के अंतर्गत प्रदान किए।


इस मौके पर कंपनी के प्लांटहैड श्री राजेश टामक जी ने बताया की कंपनी सामाजिक दायित्व को हमेशा बढ़वा देती आ रही है। पिछले वर्ष से अभी तक, इस कोरोना काल मे कंपनी ने काफी सी०एस०आर किया है। इसी क्रम मे आज कंपनी ने 25 मेडिकल ऑक्सिजन सिलिंडर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर गन ,मास्क , सेनीटाइजर व फ़ेस शील्ड जिलाधिकारी महोदय को दिये है व आगे भी कंपनी कुछ ओर ऑक्सिजन सिलिंडर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर-गन, मास्क ,सेनीटइजर आदि प्रशासन को सहयोग के लिए देगी।
इस अवसर पर कंपनी की ओर से प्रबन्धक मयूर चौहान व अभिषेक चौहान और योगेंद्र मणि त्रिपाठी मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *