आज उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 2756 केस आए हैं
जिसमें देहरादून में 524 और उधम सिंह नगर में 452 और हरिद्वार में 200 केस आए हैं अल्मोड़ा में 234 बागेश्वर में 70 चमोली में 226 चंपावत में 74 नैनीताल में 209 पिथौरागढ़ में 124 टिहरी गढ़वाल में 264 पौड़ी गढ़वाल में 109 उत्तरकाशी में 109 और रुद्रप्रयाग में 161 केस आए हैं जिसमें क्रोना को हराकर ठीक होने वाले 6674 व्यक्ति है अभी पूरे उत्तराखंड में करुणा के एक्टिव केस 45568 केस है