इण्डियन रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी विशेष कोरोना वारियर की पदवी से सम्मानित होने के बाद भी कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के चलते शुरू से ही जनसमाज को समर्पित भाव से अपनी सेवाये दे रहे हैं

आज प्रेस क्लब पूर्व महासचिव अमित गुप्ता जी की माता जी का ऋषि कुल में कॉविड- 19 का वैक्सीनेशन करवाया गया

गौरतलब है कि ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर/विभागाध्यक्ष/रेड क्रास सचिव के रूप में कार्यरत डा0 नरेश चौधरी कोविड-19 महामारी में भी हर तरह की मदद के लिए जनपद हरिद्वार की जनता की जन सेवा में जुटे हुए हैं। पूर्व में विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित डॉ चौधरी हमेशा ही आपदाओं में उल्लेखनीय कार्यों के जाने जाते रहे हैं। उनके अनुभवोें को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न दायित्व यथा मेडिकल सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के प्रबन्धन हेतु प्रभारी, प्रशिक्षण प्रभारी, प्रवासियों को गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिये सुगम व्यवस्थाओं हेतु बनाये गये हेल्प डेस्कों के प्रभारी, नाना-नानी,दादा-दादी सुरक्षित अभियान के नोडल अधिकारी, कोरोना रोगी भर्ती के नोडल अधिकारी आदि विभिन्न दायित्व जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डा0 नरेश चौधरी को दिये गये। इन सभी दायित्वों का निर्वहन डा0 नरेश चौधरी द्वारा पूर्व निष्ठा एवं कर्मठता पूर्वक किया जा रहा है। जिसकी सराहना सम्पूर्ण जन समाज में जगह जगह हो रही है।वहीं जब से कोविड 19 की 45+आयु वर्ग में वैक्सीनेशन का कार्य जनपद हरिद्वार में प्रारम्भ होने के प्रथम दिन से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में स्थापित 12 वैक्सीनेशन सेन्टर का नोडल अधिकारी का दायित्व भी डा0 नरेश चौधरी को दिया गया, उक्त वैक्सीन सेन्टरों पर हेल्थ वर्करस, फ्रंट लाईन वर्करस, कुम्भ मेला फ्रन्ट लाईन वर्करस, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल, साधु संतों, स्वयं सेवकों, वरिष्ट नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन लगायी जा रही है, जिसमें डा0 नरेश चौधरी अपनी रेड क्रास टीम के साथ बढ चढकर वैक्सीनेशन का कार्य उत्कृष्ट रूप से करा रहें है। उन्होंने अभी तक हजारों लोगों को वेक्सिनेशन लगवा दी है।जिसके लिये सभी लाभार्थियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।मिलनसार डॉ नरेश चौधरी के समाज के प्रति सेवा भाव से अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को भी प्रेरणा मिलती है कि यदि आपदाओं में दृढ संकल्प से अगर कोई कार्य किया जाये तो बडी से बडी आपदा/महामारी को नियंत्रित करते हुए बचा जा सकता है। कोरोना काल में कोविड कर्फ़्यू के दौरान भी श्रद्धालु यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, उनको उनके गंत्वय स्थानों तक पहुंचवाना, राहत सामग्री वितरण, प्रवासियों को उनके गंत्वय स्थानों में पहुंचवाने में विशेष सहयोग, जनसमाज को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करना, जनपद हरिद्वार में दादा-दादी, नाना-नानी को सुरक्षित करने के लिये डोर टु डोर सर्वेक्षण कार्यो में सहयोग, कोरोना संक्रमित रोगियों को सी0सी0सेन्टरस ,कोविड-19 चिकित्सालयों में भर्ती कराने में सराहनीय सहयोग कर रहे है। कोविड-19 की दूसरी लहर प्रारम्भ होने से ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनसमाज को जागरूक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि डा0 नरेश चौधरी को पूर्व में भी उत्कृष्ठ, उल्लेखनीय कार्यों के लिए महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के माननीय मुख्यमंत्रियों , कैबिनेट मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा भी समय समय पर सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *