आज वार्ड में हरिद्वार नेचुरल गैस का चालू कर कर शुभारंभ किया गया गौरव भाटिया द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के साथ हरिद्वार नेचुरल गैस का शुभारंभ किया गया लगभग सभी जगह गैस की लाइन डल चुकी है और सभी लाइन में गैस भी चार्ज हो चुकी है अब लगातार लोगों के घरों में गैस चालू होने का का काम जारी रहेगा और मानसून आने से पहले पहले क्षेत्र की सड़कों का कार्य भी अति शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा साथ ही गौरव भाटिया ने कहा की उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक जी ने हरिद्वार के लोगों को यह बहुत बड़ी सौगात दी है।। साथी हरिद्वार नेचुरल गैस के कर्मचारी विक्की मल्होत्रा अमित कुमार और स्थानीय लोग रेखा शर्मा,सुधा टोंक।।उपस्थित रहे।।