21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवालिकनगर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने अटल वाटिका चौक शिवालिक नगर में योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया।
भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से समस्त विश्व ने योग की महत्ता को स्वीकारा है और अपनाया है और इसे संपूर्ण विश्व में अपना लिया है हमें इस पर गौरवान्वित महसूस करना चाहिए और इसको अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाना चाहिए। इसलिए हम सभी योग अपनाकर निरोग रहना का संकल्प लें और स्वस्थ भारत का निर्माण करें।

योग शरीर,मन, बुद्धि और आत्मा को एकमसत करने वाला अद्वितीय माध्यम है। यह भारतीय संस्कृति की विश्व को एक ऐसी अनमोल धरोहर है, जिसको वर्षों से हमारे ऋषि-मुनियों ने संरक्षित, संशोधित और विकसित कर विश्व के सामने औषधि रहित निरोग्य जीवन की एक नई कल्पना रखी। योग हमें वो उर्जा प्रदान करता है जो हम हजारों घंटे भी अपना काम करके अर्जित नहीं कर सकते। युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला ने कहा कि यदि शरीर व मन स्वस्थ नहीं है तो लक्ष्य को पाना असंभव है योग करने से मन व शरीर दोनों स्वस्थ होते हैं योग मनुष्य के मानसिक ,शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता हैइस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, राजेश बालियान, अजय अरोड़ा, सौरभ सक्सेना, आशीष रस्तोगी, अंकुश मलिक, विशाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *