हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का देहरादून में शुभारम्भ किया गया, साथ ही जिला मुख्यालय पर भी इस योजना की शुरुआत की गई।

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश सिंह भादौरिया के तत्वाधान में रोशनाबाद स्थित कलेक्टर भवन में रुड़की मेयर गौरव गोयल द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी और अन्य बीमारियों से माता-पिता और संरक्षक की मृत्यु से प्रभावित बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ व प्रमाण पत्र दिया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है और जितनी योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा घोषित की गई हैं उन सब योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।लगातार लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वात्सल्य योजना से बच्चों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह इक्कीस वर्ष की आयु तक दिया जाएगा एवं पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ सरकारी नौकरी में मिलेगा जिससे ये परिवार लाभान्वित होंगे तथा इन बच्चों का प्रोत्साहन भी होगा।इस योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए बच्चों के बैंक खातों में तीन-तीन हजार रुपए की राशि ट्रांसफर होगी। मुख्यमंत्री की पहल पर इस योजना से कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों की आर्थिक सहायता की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण योजना है और इसके प्रथम चरण में एक हजार से अधिक बच्चे इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।प्रदेश में कुल संख्या लगभग दो हजार तीन सौ सैंतालीस है।इसके साथ ही इन्हें निशुल्क राशन,निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी,वहीं जिलाधिकारी ऐसे अनाथ बच्चों की संपत्ति का भी संरक्षण करेंगे एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।मुख़्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवाल, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा,उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर अंशुल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी देव सिंह सहित अनेक अधिकारी व बच्चों के साथ आये संरक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *