देहरादून नशा मुक्ति केंद्र में सेंटर के संचालक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म का मामला आया है शहर के समीपवर्ती क्लेमेनटाउन इलाके में चल रहे वाक एंड विन सोवर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर में शर्मनाक करतूत सामने आई है। सेंटर संचालक ने नशा छोड़ने के लिए यहां आई एक युवती के साथ दुष्कर्म किया।  तीन अन्य युवतियों से भी वह छेड़छाड़ करता था।  पांच अगस्त को सेंटर से भागी चार युवतियों का शनिवार को पुलिस से सामना हुआ तो उन्होंने आपबीती सुनाई। पुलिस ने देवप्रयाग, पौड़ी निवासी सेंटर संचालक विद्यादत्त रतूड़ी और उसकी साझीदार अलीगढ़ उप्र निवासी विभा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, संचालक फरार है। पुलिस ने सेंटर की ऊपरी मंजिल को सील कर दिया है। इसकी निचली मंजिल पर नशा छुड़वाने के लिए आए युवक रह रहे हैं।

क्लेमेनटाउन थाने के एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि सेंटर संचालक की करतूत से परेशान होकर चार युवतियां पांच अगस्त को मौका पाकर यहां से बाहर निकल गई थीं। इनमें तीन देहरादून और एक रुड़की की रहने वाली है। रुड़की निवासी युवती के यहां अजबपुर क्षेत्र में रिश्तेदार रहते हैं, वह अपने रिश्तेदारों के घर चली गई। जबकि अन्य तीन युवतियां अपने रिश्तेदार के साथ त्यागी रोड स्थित एक होटल में चली गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *