अतिथि देवो भव की कामना के साथ एक अपील
श्री केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं का जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है।
जैसा कि, आप विदित ही होंगे रुद्रप्रयाग में स्थित विश्व विख्यात श्री केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 06 मई 2022 को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पैदल यात्रा के साथ-साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम आ जा सकते हैं।
हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस वर्ष की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग हेतु जीएमवीएन को अधिकृत किया गया है।
हेली सेवा बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in है।
हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट इत्यादि पर पंजीकरण इत्यादि का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं।
इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर की जाने वाली होटल बुकिंग इत्यादि भी सोच समझ कर करें।
सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग