आज डाम कोठी(हरिद्वार) के निकट स्थित अमरापुर घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक्सीलैंट फिटनेस समूह के द्वारा आज योग कराकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्रातः साढे पांच बजे से प्रारम्भ होकर सुबह सात बजे तक चला कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ कराकर समपन्न किया गया ।
इस अवसर पर समूह संचालक राज वर्मा जी ने् कार्यक्रम का संचालन किया । इस विश्व योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षिका गुड्डी विष्ट समूह एडमिन अतुल और एवं एक्सीलैंन्ट फिटनेस समूह के सभी सदस्य एवं सदस्याओं ने मिलकर योग का संकल्प लिया ।विश्व योग दिवस के अवसर पर एक्सीलैंट फिटनेस समूह के सभी सदस्य एवं सदस्याएं उपस्थित रहे ।