शिवालिक नगर राजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल चौहान विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने इन सड़कों को क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं क्षेत्रवासियों के लिए चलाई गई हैं जिनका लाभ संपूर्ण क्षेत्र को मिल रहा है हमारी सरकार हर गरीब मजदूर ,किसान की सरकार है अनेक विकास के कार्य हमारी सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश का सम्मान पूरे विश्व में बड़ा है और हमारे देश की एक अलग पहचान पूरे विश्व में बनी है। जनसभा में बोलते हुए नरेश बंसल ने कहा कि राजीव शर्मा का क्षेत्र के विकास के लिए लोगों के प्रति समर्पण और उनकी कार्यशैली अदभुद है वह लगातार क्षेत्र के लोगों की आवश्यकतानुसार कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें बधाई। आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग उन्हें मिलता रहे और वह क्षेत्र में इसी तरह से विकास के कार्य करते रहें।
कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र में पधारने पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी का स्वागत कर आभार प्रकट किया और कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है कि आज हमें नरेश बंसल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। राजीव शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 5 में पहली बार बनी इन सभी सड़कों से क्षेत्रवासियों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है और हम लोगों का परम सौभाग्य है कि हमें मोदी जी जैसा अतुल्य प्रधानमंत्री, धामी जी जैसा ऊर्जावान मुख्यमंत्री मिला है जो सदैव ही क्षेत्र वासियों के हितों के लिए एवं राष्ट्र सेवा के लिए पूरे मनोयोग से तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के लिए जो भी कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा कर रही है राजीव शर्मा ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि आने वाले एक वर्ष में क्षेत्र की सभी सड़कों, नालियों व पुलिया का कार्य पूरा करा दिया जाएगा, साथ ही पूरे क्षेत्र में हाई मास्क लाइट व पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था कर पूरे क्षेत्र को रोशन किया जाएगा। उन्होंने भव्य अभिनंदन कार्यक्रम के लिए सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट कर सभी को कार्य पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान ने कहा कि राजीव शर्मा ने बहुत सीमित समय में ही क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए अनेक विकास के कार्य क्षेत्र में करवाए गए हैं शिवालिक नगर क्षेत्र में साफ-सफाई व सुंदर वातावरण देखने को मिलता है उससे पता चलता है कि इस नगर पालिका क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है जिसके लिए आप सभी क्षेत्र वासियों को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास भाजपा ने ही किया है और भाजपा ही भविष्य में करेगी। कार्यक्रम में मंच का संचालन रविकांत गुप्ता व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सभासद सुमन शर्मा, अरुणा देवी, बबीता देवी, पंकज चौहान व अंकुर यादव, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी,वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली,पुर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई , पवन शर्मा, राजेश बालियान, लज्जेराम शर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अमित भट्ट,नवीन भट्ट, दीपक नौटियाल, सुनील कौशिक, अवधेश राय, अशोक शर्मा, सोनिया अरोड़ा,अनिल राणा,बिजेंद्र पवार, राजपाल, अक्षय गौड़, अमित मित्तल, हनुमान यादव, डॉo मनवीर, डॉ राकेश शर्मा, जयपाल पुंडीर, जेपी गुप्ता, सुनील तोमर, माथुर जी , नरेश स्वामी, सूरजभान शर्मा, अखिलेश गुप्ता, शमशेर, नीरज गुप्ता वीके धीमान, भगवान सिंह हड्डा, कपिल चौहान, अशोक कुमार, सुनील यादव, मन्नु रावत, मधु शर्मा, अंकुश मलिक,वर्षा यादव, रेनू गॉड, सोनिया, सपना शर्मा, कविता, नीलम, रेशमी गुप्ता,हिमानी शर्मा, सविता, ममता, शर्मिला राणा, सुनील, बिन्नी मेहता, वंदना, सुमित कुमार, इलायची देवी, पुष्पा अधिकारी, अक्षय चौधरी व अनेक क्षेत्रवासी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।