नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर में बड़ी संख्या में आये सम्मानित क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर “हर घर तिरंगा”- स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को पूरे उत्साह, उमंग व जोश के साथ मनाने का आहवान किया


कार्यक्रम में जिला संघचालक रोहिताश कुंवर जी के देश भक्ति से ओत-प्रोत उद्बोधन व काव्य पाठ ने वातावरण को राष्ट्रभक्ति से भाव-विभोर बना दिया। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सभी से आग्रह किया कि कोई भी घर बिना तिरंगे के ना रहे। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की सभी के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि इस महोत्सव को हमें अपने क्षेत्र में भव्यता के साथ मनाना है उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव को सबसे बड़े पर्व के रूप में लेकर जोश और उमंग के साथ मनाएं और राष्ट्रभक्ति का खुलकर प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम में नगर संघचालक वकील , नगर कार्यवाह देवेश , प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान जी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अशोक मेहता , अजय मलिक, सुमन शर्मा, बबीता देवी, अरुणा देवी, रिना तोमर, अवनीश मिश्रा, रविकांत गुप्ता, प्रेम प्रकाश धस्माना, डी पी नौटियाल, कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र विश्नोई, ऋतु ठाकुर, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, अमित भट्ट, शशीकांत भनोट, अनिल कुमार माथुर,अवधेश राय, रंजीता झां, सुनील कौशिक, नवीन भट्ट, आशीष रस्तोगी,अजय अरोड़ा, देवेंद्र चौहान, पवन कुमार, सोनिया अरोड़ा, विरेंद्र बोरी, देवकीनंदन पुरोहित, सुरेंद्र कण्डवाल,वीना भंडारी, सुचिता नेगी, अंजु नेगी ,मंजु नोटीयाल,राखी चौहान, पार्वती, कविता,अनिशा सिंह, सविता सिंह, राजेंद्र सिंह नेगी, सुधांशु राय, मनोज शुक्ला, गजेंद्र सिंह, सुभाष गुर्जर,पवन शर्मा, रविन्द्र उनियाल, अनूप रावत,पवन कुमार, लजजेराम शर्मा, नरेश शर्मा, विशाल,दीपक भट्ट, शैलेन्द्र सिंह, अशोक कुशवाहा, एच पी जोशी,हरेराम शर्मा, इंद्रपाल, अंकित पाल, सचिन राणा, ऋतु तोमर,एन पी माथुर, अनुपम शर्मा, शशीभूषण नोटीयाल, रणबीर सिंह, राकेश राणा, हरपाल शर्मा, आर्यन शर्मा, अंकुश मलिक, राजबीर सिंह, सी डी अग्रवाल, मथुरा दत्त उपाध्याय,एम पी सिंह, जी के गुप्ता व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋतु ठाकुर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *