आज हम सभी युवा जागृति विचार मंच के साथी अपने विचार साझा करने के लिए आपके सम्मुख प्रस्तुत हुए हैं, युवा जागृति विचार मंच के द्वारा लगातार हस्ताक्षर अभियान और रैलियों के द्वारा शासन-प्रशासन और समाज के
सभी वर्गों तक अपना संदेश पहुंचाने का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ किया गया इसमें स्मैक जैसे घातक नशे के विषय को विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया और सरकार में रहते हुए भी राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी और आज वर्तमान में शासन और प्रशासन नशे को लेकर सक्रिय एवं सजग भूमिका में है जिसके चलते माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया इसके अलावा डीजीपी के द्वारा भी सक्रिय रहते हुए ड्रग्स माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए शिक्षण संस्थानों के आसपास एलआईयू को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया जहाँ इस फैसले से युवाओं को नशे से मुक्ति मिलेगी वहीं समाज भी दूषित होने से बचेगा सरकार और शासन से मेरा आग्रह है कि औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत दवाइयों के कारोबार में संचालित फार्मा कंपनियों मे भी विशेष रूप से ड्रग्स ऑडिट की सघन जांच कराएं क्योंकि कई बड़ी फार्मा कंपनी भी ड्रग्स माफियाओं के इशारे पर काम करती है जिसकी प्रदेश सरकार को सघन जांच करने की आवश्यकता है परंतु वर्तमान समय में सरकार और शासन की सक्रिय भूमिका और और नशे को समाप्त करने की प्राथमिकता को देखते हुए हरिद्वार जैसे शहर में ड्रग्स माफिया लगातार सक्रिय हैं और असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार समाज को दूषित करने का षड्यंत्र जारी है उससे भी अधिक विडंबना है कि ड्रग्स का कारोबार करने वाले माफिया पैसे, एप्रोच और गुंडागर्दी के दम पर राजनीतिक पार्टियों के संरक्षण में फल फूल रहे हैं जो कि समाज और राष्ट्र के लिए बेहद घातक है इसलिए मेरा सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से आग्रह है कि वह अपनी अपनी पार्टी में इस प्रकार के माफियाओं को लेकर उच्च स्तरीय जांच कर ड्रग्स माफियाओं को पार्टी से बाहर करें जैसा की कुछ समय पूर्व शहर की सबसे समृद्धशाली कॉलोनी खन्ना नगर जहां पर 20 साल से नगर विधायक जो की कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं उनके निवास स्थान से चंद कदमों की दूरी पर नशे के लिए क्षेत्र आवंटन और पैसे के लेनदेन को लेकर फायरिंग की घटना भी दो गुटों के बीच में देखने और सुनने को मिली है तब आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं की उपरोक्त घटनाएं यह सत्य साबित करती हैं की हरिद्वार नगर में पुलिस प्रशासन का अपराधियों में कोई खौफ नहीं रह गया इस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी जिम्मेदार संस्थाओं से आह्वान करते हैं कि आगे आकर अपने तीर्थ नगरी हरिद्वार को इन जैसे नशे के तस्करों से निजात दिलाने की कृपा करें. इसी संदर्भ में उत्तराखंड के युवा यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी ने नशा मुक्त उत्तराखंड की संकल्पना को ध्यान में रखकर टास्क फोर्स का गठन किया है युवा जागृति विचार मंच माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभारी है एवं यह आशा करता है कि वह टास्क फोर्स के माध्यम से नशे के तस्करों का खाकी और खादी का गठजोड़ तोड़ने में कामयाब होंगे एवं नशा मुक्त उत्तराखंड नशा मुक्त समाज का संकल्प पूर्ण करेंगे
प्रेस वार्ता के दौरान मनीष चौहान प्रवीण भारद्वाज हिमांशु राजपूत जयप्रकाश विशाल भारद्वाज आशु मलिक उपास्थि रहे।