नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आजादी के “अमृत महोत्सव” में नगरपालिका शिवालिक नगर द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रमों की श्रंखला में व्यापारी बंधुओं, पुलिसकर्मी/अधिकारी बंधुओं सहित विभिन्न स्थानों पर अनेक राष्ट्रभक्त सम्मानित नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया
अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सभी से आग्रह किया कि कोई भी घर बिना तिरंगे के ना रहे। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की सभी के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि इस महोत्सव को हमें अपने क्षेत्र में भव्यता के साथ मनाना है। नगर पालिका क्षेत्र के सभी चौराहों/तिराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं व शहीद स्मारकों की साफ सफाई करके रोशनी से जगमग किया गया है। हमारा लक्ष्य हैं कि नगर पालिका क्षेत्र में एक भी मकान तिरंगा लगने से ना रह जाए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव को सबसे बड़े पर्व के रूप में लेकर जोश और उमंग के साथ मनाएं और राष्ट्रभक्ति का खुलकर प्रदर्शन करें।