सेवा भारती हरिद्वार द्वारा 1 सितंबर 2022 को
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज सभागार में वैभव श्री योजना एवं किशोरी विकास प्रशिक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
शुभारम्भ सत्र में वैभव श्री की संयोजिका एवं सेवा भारती की राष्ट्रीय सचिव चन्द्रिका चौहान ने बताया कि आत्म निर्भर होने के साथ समरसता एवं सामाजिक चेतना का विकास भी जरूरी है। उन्होंने हरिद्वार रुड़की एवं ऋषिकेश के समाज सेवियों को सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया जिनमें ज्ञानेश अग्रवाल, अमरीष गर्ग विकास गोयल विनोद चौधरी जी खादी वाले राकेश माटा सुरेश गुप्ता श्रीमती जमुना देवी डॉ पूजा जैन राम सिंह बाल्मीकि गजेंद्र गुप्ता वेद प्रकाश सिंह नीलम गुप्ता वीके टंडन मोनू त्यागी कर्नल चक्रधर बलूनी डॉ विनोद आर्य विजयलक्ष्मी प्रधान सतीश त्यागी के डी गुप्ता सीमा गुप्ता तथा अरुण गुप्ता अजय वर्मा सुरेंद्र कुमार वीके टंडन का नाम उल्लेखनीय है ।
वैभव श्री योजना के केंद्रीय सदस्य विनोद मोहने ने अपनी अनूठी कार्य शैली में वैभव श्री की इकाई
किशारियों से गठित कराकर अद्भुत ढंग से सभी को आत्मविभोर कर दिया. I प्राइमरी शिक्षक की तरह विश्वविद्यालय की एम बी ए का पाठ सहज ढंग से सिखाए । साप्ताहिक बैठक से लेकर हर सदस्य को जिम्मेदारी देने का कार्य संपादित करने का प्रशिक्षण भी दिया । भद्रदास जी ने बताया कि वैभव श्री सामूहिकता के साथ के साथ सदस्यों में परस्पर विश्वास और आत्मीयता का वातावरण भी तैयार करती है। सुश्री शारदा सिसोदिया ने वैभव श्री योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था संस्कृति कृषि व्यवसाय विषयक प्रशिक्षण पर ध्यान केन्दित किया। डा० अजय पाठक ने कहा कि सेवा स्वयं के लिए नही – होठों पर मुस्कान लाने के लिए करनी चाहिए । सत्य प्रकाश बंगवाल एवं वीरेन्द गर्म ने अतिथियों का परिचय दिया।
एक दिवसीय शिविर में 13 से 20 आयु वर्ग की सेवा एवं सिलाई केन्द्रों पर प्रशिक्षण पाने वाली किशोरियों शिक्षिकाओ के साथ स्वयं सहायता समूह की बहनों तथा केन्द्र संचालिकाओं तथा सेवा भारती ऋषिकेश रुड़की लकसर रानीपुर हरीपुर कला एवं हरिद्वार के समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल जी, प्रान्त संरक्षक महेश चन्द काला प्रान्त प्रान्त अध्यस नरेन्द्र पाल सिंह रावत मातृमण्डल अध्यक्षा सुनीता भट्ट एवं जिला संघचालक कुंवर रोहताश जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। .
अंत में
घर घर गली गली
वैभव श्री वैभव श्री के उदघोष के साथ प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन अमरीश कुमार एवं दिनेश चंद सकलानी ने किया तथा संचालन डॉ महेन्द्र असवाल एवं डॉ सुमन पंत ने किया । जिलाध्यक्ष डॉक्टर अजय पाठक ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम की सफलता में ओम प्रकाश डुडेजा धर्मानंद कंडवाल महेन्द्र कुमार अग्रवाल शिवनंदन मौर्य कन्हैया लाल गोस्वामी सतीश शर्मा वीके गुप्ता रविंद्र गोयल कैलाश चंद शर्मा जी नरेन्द्र पाल सिंह राम कृष्ण धीमान एके श्रीवास्तव,शशि प्रकाश गुप्ता जी, सुनील पान्डेय, श्री हरीश कुमार शर्मा जी, श्री सतीश चंद्र अग्रवाल जी, श्री ए के श्रीवास्तव जी, श्री सुनील गोयल जी एवं सुभाष चन्द गोयल का विशेष सहयोग रहा ।