इंटरलॉक आवासीय कल्याण समिति की चुनाव के संबंध में बैठक की
इंद्रलोक आवासीय कल्याण समिति कार्यकारणी की देर रात तक चुनाव को लेकर बैठक चली बैठक में 14-8-2022 को बनाई गई कमेटी ने इंद्रलोक के उन सदस्यो से बात की जिन्होंने सदस्यता नही जमा की थी उसका ब्योरा रखा।
इसके बाद बैठक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि सामुदायिक केन्द्र में श्रीगणेश पूजा होते हुए चुनाव 4 सितम्बर की जगह 11 सितम्बर को किया जाए।
इंद्रलोक आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने बताया की चुनाव को
लेकर कार्यकारिणी की बैठक देर रात तक चली जिसमे 14/8/2022 को गठित कमेटी जिसमे श्री राजेश राठौर, मीनू सैनी व मुख्तयार सिंह जी थे कार्यकारणी में उन सदस्यो से वार्ता का ब्योरा बिंदुवार रखा।
कार्यकारिणी ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया कि सामुदायिक केन्द्र इंद्रलोक में श्री गणेश जी पूजा का अनुष्ठान होने के कारण चुनाव को पीछे किए जाएं जिससे पूजा व चुनाव में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ,4 सितम्बर को पूजा समापन के बाद विसर्जन का कार्यक्रम हैं तथा उसके पश्चात भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है जिसके कारण सामुदायिक केन्द्र खाली नही रहेगा।
अतः कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर श्रीगणेश पूजा के होते हुए चुनाव 4 सितम्बर को न कराकर अब इंद्रलोक आवासीय कल्याण समिति के चुनाव 11 सितम्बर 2022 को सामुदायिक केंद्र इंद्रलोक में सम्पन्न कराए जायेंगे ।
प्रस्ताव पारित कर घोषणा की कि
1- चुनाव 4 सितम्बर को न होकर 11 सितम्बर 2022 को सामुदायिक केन्द्र में होगे।
2- जिसका सदस्यता शुल्क 28 अगस्त तक जमा हो गया है वो चुनाव में भाग ले सकेंगे।
3- गत बैठक में बनाए गए चुनाव अधिकारी / उप चुनाव अधिकारी क्रमश: एडवोकेट राजेश राठौर जी व श्री कामेश्वर सिंह जी को चुनाव अधिकारी/उप चुनाव अधिकारी का नियुक्त पत्र समिति के द्वारा दिया गया व आशा की गई कि आप चुनाव पूरी पारदर्शिता से चुनाव करा नई कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा कर नियुक्त पत्र प्रदान करेगे।
बैठक की अध्यक्षता चौधरी देवपाल सिंह राठी एवम संचालन वी के त्रिपाठी जी ने किया।
बैठक में श्री प्रेमचन्द सैनी,प्रभात कौशिक, एडवोकेट राजेश राठौर, निरंजन सिंह मालिक, जोबिंदर पाल आर्य, मीनू सैनी, अरविंद कुमार सैनी , राजेन्द्र सिंह पाल, मुख्तयार सिंह, राजपाल सिंह सैनी, कामेश्वर सिंह उपस्थित रहें।