नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास, उन्नति व मंगल का संकल्प लेने वाले यशस्वी, ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के जन्मदिन “संकल्प दिवस” पर सैक्टर-4 श्री “शिव-हनुमान” मंदिर में उनके लम्बे जीवन तथा उनके द्वारा लिए गये सभी संकल्पों को ईश्वर पूर्ण कर “सिद्धी” तक ले जाएं, इस कामना के साथ हवन, पूजन कर आरती की और प्रसाद वितरण के साथ ही इस विशिष्ठ दिवस पर वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस को पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है और हमारा प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है मुख्यमंत्री का जीवन पार्टी की सेवा में बीता है और वह प्रत्येक युवा के हृदय में वास करते हैं सभी बुजुर्गों ,माता और बहनों का आशीर्वाद उनको मिल रहा है उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम सब उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं और हमारा प्रदेश उनके नेतृत्व में हर क्षेत्र में आगे बढ़ता रहे। हवन पूजन पंडित मंत्री प्रसाद शैवाल व आशीष उनियाल द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में सभासद पंकज चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेंद्र बोरी, हरिनाम कटियार, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, युवा महामंत्री अंशुल शर्मा, पवन शर्मा,प्रमोद डोभाल, रंजीता झां, देव विख्यात भाटी, दीपक चौहान, संचित डागर, नवीन भट्ट, आशीष रस्तोगी, वेदान्त चौहान , गजेंद्र सिंह व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।