नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आरम्भ हुए “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत शिवालिक नगर मुख्य मार्ग पर महा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पालिका अध्यक्ष ने मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित रक्त दान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न स्थलों पर व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।स्वच्छता महा अभियान की शुरुआत करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही युगपुरुष मोदी जी ने स्वयं हाथ में झाड़ू उठा कर स्वच्छता का महा संदेश दिया था, इसका परिणाम ही रहा कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। 2014 से पूर्व जहां सिर्फ अपने घरों की सफाई तक सीमित रहने वाले लोग भी आज पूरे देश की स्वच्छता के लिए खड़े हुए हैं।
राजीव शर्मा ने कहा कि अपने नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान को पूरी तरह अंगीकार करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं और इसी का नतीजा रहा कि हम राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर 2021-22 के लिए महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त कर गौरवान्वित हुए।सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अशोक मेहता, अजय मलिक, राधेश्याम कुशवाह, अंकुर यादव, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, पवन शर्मा, अवनीश मिश्रा, रविकांत गुप्ता, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, युवा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, शशि भूषण पांडे, अर्जुन चौहान, राकेश राणा, आशीष रस्तोगी,अक्षय, राजेंद्र नेगी, दिनेश चौहान, अंकुश मलिक, वेदान्त चौहान, विशाल सिंह, विनोद कुमार मित्तल, गौरव रस्तोगी तथा नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।