ब्राह्मण जागृति संस्था के उपाध्यक्ष एवं भेल में अभियंता के पद पर कार्यरत पंडित सुजीत कुमार शुक्ला जी के सुपुत्र डीपीएस के छात्र अर्जित शुक्ला ने जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 9265 प्राप्त कर अपने
परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया इसी उपलक्ष में आज ब्राह्मण जागृति संस्था के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा एवं सचिव पंडित संजय शर्मा के नेतृत्व में एकत्रित होकर होनहार छात्र का सम्मान किया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा ब्राह्मण समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है तथा समाज के अन्य बच्चों को भी इस होनहार छात्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सचिव संजय शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि संस्था समाज के होनहार बच्चों का सम्मान करती रही है तथा समाज के सदस्यों को अपने बच्चों को उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे श्री शिवकुमार शर्मा जी, श्री राकेश शर्मा जी (पूर्व सचिव), संजय शर्मा, सुजीत कुमार शुक्ला, कपिल शर्मा, शंभू प्रसाद पंत, अरुण कांत शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल दुबे, हरीश शर्मा, सर्वेश कुमार दीक्षित, सभी ने होनहार छात्र एवं उसके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी।