हरिद्वार: जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने
और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में एक मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया है, जिसको हरी झण्डी दिखाकर सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह ने रवाना किया। मोटर साइकिल रैली भगत सिंह चौक से प्रारम्भ होकर जनपद मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई, जिसमंे लगभग 130 की संख्या में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय के पी०आर०डी० स्वयंसेवकों, ब्लॉक कमाण्डर्स, अन्य स्वयंसेवकों/अन्य प्रतिभागियों,आदि ने प्रतिभाग किया।
श्री अवधेश कुमार सिंह ने इस मौके पर अपने उद्बोधन में राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना का स्वयं में विकास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री अमित कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, लक्सर एवं युवा कल्याण विभाग हरिद्वार के अधिकारीगण/ पी०आर०डी० स्वयंसेवक आदि उपस्थिति रहे।
—————-