चंद्राचार्य चौक पर स्थित चौराहे पर मूर्ति हटाने पर संतों द्वारा चौराहे पर पर विरोध प्रकट किया प्रशासन द्वारा चौराहे पर सौंदर्य करण करने हेतु चौराहे पर लगी मूर्ति को हटा दिया गया जिसकी सूचना मिलने पर संतों ने वहां कर प्रदर्शन किया संतो द्वारा विरोध प्रकट करते हुए कहा गया कि जब भी मूर्ति लगाई जाती है हटाई जाती है तब विधिवत पूजा करके ही उसे लगाया या हटाया जाता है पर प्रशासन ने इसकी सूचना नहीं दी जिसके कारण संत समाज में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई