आज दिनांक 17-01-2021 को उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पंडित राजेंद्र अणथ्वाल मंत्री के कैंप कार्यालय 2021 का उद्घाटन नया भूपतवाला हरिद्वार में गो सेवक समाज सेवी संतों के सानिध्य में हुआ जिसको संबोधित करते हुए पंडित श्री राजेंद्र जी उपाध्यक्ष उत्तराखंड गौ सेवा आयोग ने कहा कि मां जगत जननी गौ माता की सेवा के लिए उत्तराखंड राज्य गोसेवा आयोग पूर्ण रूप से समर्पित है
आज हम सब के यह सौभाग्य की बात है कि हम देवभूमि कुंभ नगरी हरिद्वार में गौमाता के संरक्षण सर्व धन और सुरक्षा के कार्यों के लिए प्रदेश और देश की विभिन्न गौशाला पंचगव्य उत्पाद गोबर से गौशाला में निर्मित सामग्री गो विचार गोष्ठी के लिए एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिसमें मुख्यता संत युवा समाजसेवी बंधुओं का तुल्य योगदान होगा रही बात को माता के सेवा प्रकल्प आज भारत में दूध से ज्यादा गौ माता के पंचगव्य गोबर गोमूत्र निर्मित उत्पाद से गौशाला वाह गो पालक समृद्ध हो रहे हैं जिसके लिए जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला समय-समय पर राज्य गौ सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है अभी दीपावली पर राज्य गौ सेवा आयोग द्वारा विभिन्न गौशालाओं में गोबर से निर्मित दिए, शुभ लाभ, ओम, स्वस्तिक लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमाओं की खूब बिक्री देश-विदेश में हुई ऐसी हमारे हरिद्वार जनपद की गोपीनाथ जी गौशाला ग्राम कालू बांस हरिद्वार द्वारा हरिद्वार के घाट क्षेत्रों में विकास कार्य किया गया है जैसे गांव रिठौर ग्रांट डालूवाला खुर्द गांव में महिला समूह के माध्यम से गोबर से निर्मित सामग्री दीपक आदि परीक्षण देकर ग्राम स्वालंबन का कार्य किया जिसमें कुछ लोग ऐसे थे जिनकी करोना काल में नौकरी छूट जाने के कारण ग्राम स्वालंबन योजना से जुड़े वह अपनी आर्थिक स्थिति ठीक की गाय की सेवा वही व्यक्ति कर सकता है जिसके हृदय में जगत जननी गौमाता पूजनीय रूप में स्थापित हो हमारे हरिद्वार में अनेकों समाजसेवी गोसे वी संत हैं जिन्होंने कुरौना काल में गो सेवा प्रकल्प का संचालन किया उन सभी को साधुवाद और आभार प्रकट करता हूं और उन सभी संस्थाओं से करो ना काल में शुरू किए गए प्रकल्प को सुचारू रूप से जारी रखने में कुंभ के दौरान सहयोग चाहता हूं और जगत जननी मां गौ माता से प्रार्थना करता हूं कि सभी सनातन धर्मा बंधुओं के हृदय में गौ सेवा भाव जागृत हो गौ माता ही देश के विकास की रीढ़ है श्री सनी कपूर जी द्वारा गौ सेवा के लिए आज अपने जन्मदिन के उपलक्ष में कुंभ 2021 हरिद्वार देश-विदेश से आने वाले को सभी बंधुओं के लिए यह कार्यालय के लिए अपना सहयोग दिया मैं उनका साधुवाद देता हूं अश्वनी शर्मा निर्देशक श्री सुरभि गोविज्ञान कौशल विकास केंद्र हरिद्वार ने कहा कि एक गाय से एक परिवार अपना खर्च आराम से चला सकता है जिसमें गौ माता के पंचगव्य का उपयोग करना पड़ेगा गोबर से कलाकृति मूर्ति आदि का निर्माण करते गोबर को ₹500 किलो तक विक्रय किया जा सकता है जिसका जीता जागता उदाहरण अभी दीपावली पर ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट द्वारा गो भक्तों ने गोबर से निर्मित उत्पादों की सेल कर एक उदाहरण दिया परम पूज्य को उपासक संत महंत श्री रविंद्र आनंद सरस्वती जी संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य वेद लक्षण गौ माता की सेवा का संकल्प जो श्रीमान हनुमान जी द्वारा लिया गया है संत समाज श्री पथमेड़ा गोधाम इनके संकल्प में इनके साथ हैं और यहां उपस्थित सभी गो सेवी भी समाज सेवी संघ गण से अपील करता हूं भारत की भारतीय नस्ल की गौ माता का संरक्षण के लिए उनके देशी गोवंश से प्राप्त पंचगव्य की मांग भी दूध औषधि आदि की मांग विक्रय करने वालों से करें जिससे हमारे किसान गो पालक को आर्थिक लाभ मिलने पर निरंतर सेवा प्रकल्प सुचारू रूप से जारी रखें जिसमें कानपुर से आए पूर्व सांसद बदायूं समाजवादी पार्टी श्री धर्मेंद्र यादव जी के प्रतिनिधि श्री समीर जी द्वारा कहा गया कि किसानों की आर्थिक स्वावलंबन की जननी गौमाता ही है साथ ही लखनऊ से आए श्री राजन यादव जी धर्मेंद्र यादव जी प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि रसायन मुक्त को आधारित कृषि से उत्पन्न खाद्य सामग्री आदि के सेवन से मनुष्य निरोगी रसायन युक्त आहार से अनेकों रोगों की जड़ में आता जा रहा है गंभीर रोगों से उनको घेर लिया है जैसे शुगर कैंसर आदि लोग मुख्य हैं श्री निखिल शर्मा जी ने कहा कि गोवंश की सेवा का प्रकल्प बिना समाज के योग्य नहीं किया जा सकता साथ ही ही साथ करो ना योद्धाओं को भी सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया विभिन्न संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें गोस्वामी प्रीतम लाल मेमोरियल शिक्षा समिति श्री गोपीनाथ जी गौशाला समिति ग्राम कालू बांस श्री स्वामीनारायण मिशन संस्थान श्री अश्वनी शर्मा उपाध्यक्ष जिला पशु क्रूरता निवारण समिति हरिद्वार कुलदीप सैनी सोनू कश्यप दीपक प्रजापति अनीता गिरीश शर्मा लालवानी विश्वास सक्सेना प्रेम प्रकाश, नागर, आशीष गॉड, आशीष जैन, ईशांत उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह नेगी, ऋषभ कांत गिरी, नवदीप अरोरा अंशुल शर्मा, रामचंद्र, नगर निगम संजय, गंगा प्रसाद, सिंचाई विभाग आदित्य सक्सेना, पंडित सतीश शर्मा, आशु सैनी अनुज पाल, जीतू सिंह आदि अन्य गो सेवक उपस्थित रहे