आज 22 मार्च 2021 सोमवार को कोरोना वायरस की दूसरी डोज लगवाने के लिए ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर कुंभ मेला ऋषि कुल 3 हरिद्वार में पत्रकार बृजपाल सिंह गए जहां रेशम चौहान द्वारा वैक्सीनेशन किया गया जैसे ही उन्होंने वैक्सीनेशन किया तो वैक्सीनेशन वाली जगह से रक्त बहने लगा वैक्सीन लगा रही नर्स द्वारा रक्त को रोकने के लिए उनके पास कोई भी रूई नहीं थी रुई नहीं होने के कारण नर्स द्वारा बृजपाल सिंह के रक्त बहने वाले स्थान पर इंजेक्शन वाली पन्नी को चिपका दिया (सिरिंज वाली पन्नी) और कहां गया की इसे थोड़ी देर पकड़ कर रखो जब पूछने पर पूछा गया कि आपके पास रुई वगैरह नहीं है तो उन्होंने कहा कि होती तो वही लगा देते जब भी कोई इंजेक्शन या वैक्सीनेशन किया जाता है तो वैक्सीनेशन से पहले और बाद में रुई से इंजेक्शन लगाने वाली जगह को साफ किया जाता है तथा बाद में रक्त ना बहे इंजेक्शन वाली जगह लगाया जाता है देश का इतना बड़ा कोरोना वैक्सीन से वैक्सीनेशन का प्रोग्राम किया जा रहा है और यह बहुत हैरानी की बात है कि इनके पास रक्त रोकने के लिए पास में कोई रुई नहीं है जिसमें से सिरिंज निकलती है उस वाली पन्नी से से काम चलाया जा रहा हैं